यामाहा की यूनीबॉडी सीट के साथ नई YZF-R15S V3.0

चेन्नई, 17 नवंबर, 2021 : इंडिया यामाहा मोटर (आईवाईएम) प्राइवेट लिमिटेड ने अपने ब्रांड कैंपेन ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ के तहत ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए यूनीबॉडी सीट के साथ YZF-R15 V3.0सुपर स्पोर्ट मोटरसाइकिल का नया वैरिएंट लॉन्च किया है। नए YZF-R15S V3 (यूनीबॉडी सीट) वैरिएंट को भारत में यामाहा की सभी अधिकृत डीलरशिप पर YZF-R15 V4मॉडल के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। YZF-R15S V3की कीमत 157,600 रुपये(एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है और यह वैरिएंट रेसिंग ब्लू कलर में उपलब्ध होगा। यामाहा को हमेशा अपने विशाल ग्राहक आधार से मजबूती से कनेक्ट करने वाले नवीन उत्पादों को पेश करने के लिए जाना जाता है। "YZF-R15" ब्रांड कंपनी के सफर में अहम मील का पत्थर रहा है। भारत में रेसिंग कल्चर को बढ़ाने में यह प्रोडक्ट मार्गदर्शक की तरह रहा है। अपनी शानदार इंजीनियरिंग की खूबियों और टेक्नोलॉजी के मामले में एडवांस्ड विशेषताओं के दम पर YZF-R15 V3को शानदार सफलता मिली है। अब नया वैरिएंट सुपर स्पोर्ट्स सेग्मेंट में मौजूदगी को और मजबूत करने के लिए सफलता की मशाल को आगे बढ़ाएगा। R15S V3 वैरिएंट में 155cc, 4-stroke, liquid-cooled, SOHC, 4-valveइंजन दिया गया है, जो 10,000 आरपीएम पर 18.6 PSका मैक्सिमम पावर और 8,500 आरपीएम पर 14.1 Nmका टॉर्क आउटपुट देता है। वैरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (वीवीए) के साथ फ्यूल इंजेक्टेड मोटर में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें गियर शिफ्ट इंडिकेटरके साथ मल्टी फंक्शन एलसीडी इंस्ट्रूमेंट, डुअल चैनल एबीएस, असिस्ट एंड स्लिपर क्लच, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, डेल्टाबॉक्स फ्रेम, एल्युमीनियम स्विनग्राम और सुपर वाइड 140/70-R17 रेडियल रियर टायर जैसे फीचर भी मिलेंगे। इस मौके पर यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप के चेयरमैन श्री मोतोफुमी शितारा ने कहा,‘YZF-R15 Version 3.0,एडवांस्ड टेक्नोलॉजी व फीचर के दम पर 150 सीसी सुपर स्पोर्ट सेग्मेंट में सबसे ज्यादा लोकप्रिय मॉडल रहा है। YZF-R15 V4 को भी भारत में सभी ग्राहक बहुत पसंद कर रहे हैं, लेकिन हमारे अध्ययन में सामने आया कि ग्राहक किसी साथी के साथ सफर पर जाने के लिए एक बेहतर विकल्प भी तलाश रहे हैं, जिसमें उन्हें R15 के रेसिंग डीएनए से समझौता न करना पड़े। यामाहा में हमने हमेशा अपने ग्राहकों की मांग को सुना है और उन्हें पूरा करने के लिए हरसंभव कदम उठाया है। यूनीबॉडी सीट के साथ R15S V3 भी इसी का प्रमाण है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘2018 में ब्रांड कैंपेन द कॉल ऑफ द ब्लू लॉन्च करने के बाद से R15मॉडल रेंज की बिक्री में तेज बढ़त दर्ज की गई है। जनवरी, 2018 से अक्टूबर, 2021 के बीच हमने R15 मॉडल रेंज की कुल 2,76,445 इकाइयां बेची हैं, जो उल्लेखनीय है। यह स्पष्ट रूप से द कॉल ऑफ द ब्लू कैंपेन की सफलता को प्रमाणित करता है। इस कैंपेन को यामाहा रेसिंग की ग्लोबल स्पिरिट और एक्साइटमेंट, स्टाइलिश एंड स्पोर्टी की ग्लोबल इमेज को नई ऊंचाई देने वाले दोपहिया लॉन्च करने की कंपनी की प्रतिबद्धता के प्रमाण के तौर पर शुरू किया गया था।’ ________________________________________________________ YZF-R15 V3, ‘YZF-R15 Version 3. Yamaha

Comments

Popular posts from this blog

नए अल्ट्रा-हाई टैक्स की वजह से विदेशी अवैध ऑनलाइन गेम्स का रुख कर रहे भारतीय

फिक्की एफएलओ ने महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए सिलीगुड़ी चैप्टर लांच

ब्लूस्टोन के 'बिग गोल्ड अपग्रेड' ने पुराने सोने के एक्सचेंज की बढ़ायी चमक!