बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ चेन लखनऊ में

कानपुर: सीके बिरला हैल्थकेयर ने उत्तर प्रदेश में हजरतगंज लखनऊ में हलवसिया कोर्ट में अपना पहला अत्याधुनिक फर्टिलिटी क्लिनिक, बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ का उद्घाटन किया। यह क्लिनिक अपने मरीजों को श्रेष्ठ सेवा, सर्वश्रेष्ठ परिणाम तथा उचित मूल्य के वादे के साथ भरोसेमंद इलाज प्रदान करेगा। यह लॉन्च दिल्ली, गुरुग्राम एवं कोलकाता में कार्यरत बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ (बीएफआई) की मौजूदा सेवाओं का विस्तार करेगा। सीके बिरला ग्रुप अपने कोलकाता, जयपुर, गुरुग्राम और दिल्ली के अस्पतालों द्वारा 50 वर्षों से उच्चतम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है। अत्याधुनिक मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर और टेक्नॉलॉजी की मदद से, ये अस्पताल भारत के स्वास्थ्य सेवा के परिदृश्य में कई मानक स्थापित कर चुके हैं और अनेक पहल करते हुए नेतृत्वकारी भूमिका निभा रहे हैं। अपने नए ब्रांड और वेंचर, बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ के साथ, यह समूह फर्टिलिटी केयर में अभूतपूर्व क्लिनिकल परिणामों, शोध एवं इनोवेशन के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर फाउंडर, अवंति बिरला ने कहा, ‘‘हम उत्तम एवं पेशेंट केंद्रित स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बिरला फर्टिलिटी क्लिनिकल उत्कृष्टता व सहानुभूति के साथ हर दंपत्ति को उनके जीवन के सफर में सहयोग करने के लिए अग्रसर रहेगा। फर्टिलिटी इलाज का मतलब केवल आईवीएफ नहीं, यह अच्छे एवं संपूर्ण फर्टिलिटी स्वास्थ्य और उपचार के बारे में है। ‘‘ऑल हार्ट। ऑल साईंस’’ का मतलब उच्च क्लिनिकल गुणवत्ता और करुणामयी देखभाल है। नए क्लिनिक के लॉन्च के बारे में, अक्षत सेठ, सीईओ, सीके बिरला हैल्थकेयर ने कहा, ‘‘भारत में 2.3 करोड़ से अधिक दंपत्तियों को फर्टिलिटी से संबंधित समस्या है, जिनमें से 1 प्रतिशत से भी कम लोग अपनी समस्या के लिए सामने आते हैं। यह मुख्यतः जागरुकता की कमी के कारण होता है। बिरला फर्टिलिटी में हमारे प्रयास फर्टिलिटी के भरोसेमंद इलाज की जागरुकता व उपलब्धता बढ़ाने पर केंद्रित हैं। लखनऊ के बाद, हम यूपी के अन्य मुख्य शहरों व कस्बों में विस्तार करेंगे और राज्य में 10 से 15 केंद्रों का नेटवर्क स्थापित करेंगे। देश के समुदायों में फर्टिलिटी की जागरुकता बढ़ाने के हमारे प्रयास के तहत हम निशुल्क ओपीडी कंसल्टेशन प्रदान करेंगे। डॉ. (कर्नल) प्रो. पंकज तलवार हेड ऑफ मेडिकल सर्विसेस, बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ ने कहा आम धारणा के विपरीत, फर्टिलिटी की समस्या महिलाओं और पुरुषों, दोनों को सामान्य रूप से होती है, और हमारा ब्रांड इस बारे में जागरुकता बढ़ाने का प्रयत्न कर रहा है। आईवीएफ के अलावा, हम फर्टिलिटी के सभी इलाज उपलब्ध कराते हैं। इसमें पुरुषों का फर्टिलिटी का इलाज, एवं जेनेटिक स्क्रीनिंग, डायग्नोस्टिक्स, लैपरोस्कोपिक, गायनेकोलॉजिकल प्रक्रियाओं व डोनर सेवा की सुविधाएं शामिल हैं। हम फर्टिलिटी प्रिज़र्वेशन सेवाएं भी प्रदान कर रहे हैं, जो कैंसर मरीजों के लिए भी उपयोगी होगी। हम ऑन्कोलॉजिस्ट्स के साथ कम उम्र के कैंसर मरीजों के लिए एक अभूतपूर्व ओवेरियन टिश्यू फ्रीज़िंग प्रोग्राम भी लॉन्च करेंगे। हमारी अद्वितीय क्लिनिकल प्रणाली एक ही छत के नीचे मल्टीडिसिप्लिनरी देखभाल प्रदान करके दंपत्तियों के प्रजनन संबंधी संपूर्ण स्वास्थ्य में सुधार करने पर केंद्रित है। न्यूट्रिशनिस्ट, काउंसलर्स, एंडोक्राईनोलॉजिस्ट्स, एंड्रोलॉजिस्ट्स की हमारी टीम हमारे फर्टिलिटी विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम करती है। प्र विनिता दास, कंसल्टैंट एवं एडवाईज़र बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ ने कहा हमारे क्लिनिक दंपत्तियों के लिए नई संभावनाएं लेकर आए हैं। स्थानीय स्तर पर ही उच्चतम उपचार की सुविधा अब हमारे मरीजों को मिल पाएगी। हमारे अत्याधुनिक उपकरणों और आधुनिक सुविधाओं के साथ, यह क्लिनिक आईवीएफ एवं इन्फर्टिलिटी के इलाज के लिए समस्त समाधान एक ही स्थान पर प्रदान करेगा और यहां पर न केवल लखनऊ के मरीज, बल्कि यूपी, बिहार, नेपाल, और अरब क्षेत्र के मरीज आकर इलाज करा पाएंगे। हमारे उचित मूल्य के वादे से अब आईवीएफ एवं फर्टिलिटी का इलाज ज्यादा लोगों को उपलब्ध हो पाएगा। ------------------------------------------------ C K BIRLA, pr. pankaj talwar, Akshat sath ceo BIRLA halth CK Birla Healthcare expands into Lucknow

Comments

Popular posts from this blog

फिल्म फेयर एंड फेमिना भोजपुरी आइकॉन्स रंगारंग कार्यक्रम

अखिलेश ने मांगा लखनऊ के विकास के नाम वोट

कार्ल ज़ीस इंडिया ने उत्तर भारत में पहले अत्याधुनिक ज़ीस विज़न सेंटर का शुभारंभ