मेदांता लखनऊ में चेस्ट सर्जरी की सर्वश्रेष्ठ सेवा शुरू

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवा देने की प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड ने आज मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ, में चेस्ट सर्जरी सेवाओं का शुभारंभ किया है। इंस्टीट्यूट ऑफ चेस्ट सर्जरी के चेयरमैन व चेस्ट ऑन्कोलॉजी एंड लंग ट्रांसप्लांटेशन व रोबोटिक्स मेदांता गरुग्राम के को-चेयरमैन डॉ अरविंद कुमार इस टीम का नेतृत्व करेंगे इनके साथ पांच समर्पित चेस्ट सर्जनों की टीम जिसमें एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. बेलाल बिन आसफ, कंसलटेंट हर्ष वर्धन पुरी, एसोसिएट कंसलटेंट डॉ सुखराम बिश्नोई, एसोसिएट कंसलटेंट डॉ मोहन वेंकटेश पुले, और एसोसिएट कंसलटेंट डॉ विवेक मुंडेल शामिल हैं। मेदांता में छाती से संबंधित सभी तरह के विकारों का इलाज किया जाएगा जिसमें वैट्स/ की-होल सर्जरी व रोबोटिक सर्जरी (इसमें छाती से संबंधित छोटे व बड़े विकारों का इलाज किया जाएगा)। चेस्ट सुविधा की लांचिंग में बोलते हुए डॉ कुमार ने कहा "भारत में छाती से संबधित बीमारियां बढ़ रही हैं। जिसे देखते हुए एक ऐसे सुपरस्पेशियालिटी सेंटर की आवश्यकता है जो छाती के सभी रोगों के इलाज से लेकर सर्जरी, पोस्ट सर्जरी केयर, चेस्ट अंकोलॉजी एंड लंग ट्रांसप्लांटेशन छाती से संबंधित विकारों जैसे कि थाइमोमा, एम्पाइमा, चेस्ट ट्रॉमा और, फेफड़े के कैंसर, एसोफैगस (फूड पाइप) और ट्रेकिआ (विंड पाइप) आदि सभी तरह का इलाज करेगा। मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में ये सभी सुविधाएं मिलेंगी जिसके लिए अब उत्तर प्रदेश के लोगों को अन्य प्रदेशों में इलाज के लिए दौड़ नहीं लगानी होगी।

Comments

Popular posts from this blog

बिरला फर्टिलिटी एंड आई. वी. एफ. को लखनऊ सेंटर में बेहतरीन क्लिनिकल परिणाम

ब्लूस्टोन के 'बिग गोल्ड अपग्रेड' ने पुराने सोने के एक्सचेंज की बढ़ायी चमक!

फिक्की एफएलओ ने महिला उद्यमियों को सशक्त करने के लिए सिलीगुड़ी चैप्टर लांच