लखनऊ में खुला १० स्क्रीन का मल्टीप्लेक्स आईनॉक्स
लखनऊ। निर्देशक क्रिस्टोफ र नोलन द्वारा निर्देशित वर्ष की बहुचर्चित फिल्म टेनेट 4 दिसंबर को में रिलीज हो रही है। आईमैक्स टेक्नोलॉजी पर शूट की गई इस फिल्म का वास्तविक आनन्द आईमैक्स तकनीक से युक्त थिएटर में उठाया जा सकता है। मल्टीप्लेक्स श्रृंखला आईनॉक्स लीजऱ लि आईनॉक्स लखनऊ में सबसे बड़े मल्टीप्लेक्स आईनॉक्स मेगाप्लेक्स में दर्शकों को सर्वश्रेष्ठ सिनेमा अनुभव का आंनद देने को तैयार है। बड़े आकार स्पेस और कई लुभावनी खासियतों से लैस आईमैक्स स्क्रीन फि ल्म टेनेट देखने वाले लखनऊ के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी। आईनॉक्स के चीफ मार्केटिंग ऑफि सर सौरभ वर्मा ने बताया आईमैक्स थिएटर अपनी उन्नत स्क्रीन साउंड और प्रोजेक्शन टेक्नोलॉजी संग दर्शकों को ऐसा अनुभव देते हैं मानो वे खुद फिल्म का एक हिस्सा हों और सारा घटनाक्रम अपने सामने देख रहे हों। आईमैक्स थिएटर का भव्य आर्किटेक्चर फि ल्म देखने के रोमांच को दोगुना कर देता है। हम लखनऊ जैसे शानदार शहर में आईमैक्स अनुभव को अपने 10 स्क्रीन में मेगाप्लेक्स पर लाने के लिए उत्साहित हैं। डायरेक्टर नोलन ने कहा यह थियेटर्स खासकर आईमैक्स के लिए फि ल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं वे अपनी फि ल्मों के जरिये फैंस को शानदार सिनेमैटिक अनुभव देने में विश्वास रखते हैं। आईनॉक्स मेगाप्लेक्स सिनेमा में 10 स्क्रीन के साथ 1710 सीटों की उपलब्धता है। आईमैक्स के अलावा मल्टीप्लेक्स कई अद्वितीय और अनुभवात्मक सिनेमा देखने के प्रारूप को दर्शकों के सामने पेश करेगा। आईनॉक्स लखनऊ में 5 मल्टीप्लेक्स में 27 स्क्रीन के साथ और पूरे उत्तर प्रदेश में 12 मल्टीप्लेक्स 54 स्क्रीन के साथ संचालित करता है। आईनॉक्स सेफ्टी फर्स्ट के सिद्धांत के तहत सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा कोविड.19 के लिए निर्धारित सिनेमा संचालन प्रक्रियाओं के साथ तालमेल रखते हुएए सख्त सुरक्षा उपायों का पालन कर रहा है। सिनेमा श्रृंखला बॉक्स ऑफिसए एंट्री गेटए लॉबीए ऑडिटोरियमए एफएंडबी काउंटरए टॉयलेट और एग्जिट गेट सहित सभी ग्राहक स्पर्श बिंदुओं की लगातार अछि तरह से सफाई और कीटाणुशोधन सुनिश्चित किया जा रहा है। नए सुरक्षा मानकों के तहत मास्क पहनना अनिवार्य हैए तापमान जांचए ई.टिकटए संपर्क रहित भुगतान और प्रवेशए एयर.फिल्ट्रेशन आदि जैसे प्रोटोकॉल को भी सख्ती से लागू किया गया है।
Comments
Post a Comment