डीएलएफ माई पैड में म्यूजिकल नाइट

हुजैफा
लखनऊ । लखनऊ में शनिवार की शाम सूफी संगीत के नाम रही, निजामी ब्रदर्स ने अपने सूफियाना अंदाज़ से डीएलफ माईपैड के ओनर्स व् मुख्य अतिथि जिमी शेरगिल को मंत्रमुग्ध कर दिया, कव्वाली के उस्तादों  ने श्रोताओं  को अपने सूफियाना अंदाज से संगीत की गहराई का एहसास कराया। माईपैड में आयोजित इस खुशनुमा माहौल में संगीत प्रेमियों व् जिमी शेरगिल के फैन्स का उत्साह देखने लायक था। लखनऊ के लोगो को उनके अलग अंदाज़ के लिए जाना जाता है। संगीत के उस्तादो के द्वारा प्रस्तुत किया गया संगीत मंत्रमुग्ध और तरोताजा कर देने वाला था। डीएलएफ माईपैड 525 ओनर कि कम्यूनिटी बन चुका है और  इस उपलक्ष्य में डीएलएफ माईपैड  ने इस समारोह का अयोजन किया। डीएलएफ माईपैड अपने स्मार्ट डिजाईन व बेहतरीन आर्किटेक्चर की वजह से ग्राहकों को न केवल उचित कीमतों पर रहने के लिए बेहतरीन सुविधा दे रहा है बल्कि अत्याधुनिक सुविधाएं  भी प्रदान कर रहा है। इस मौके पर डीएलएफ लिमिटेड के नेशनल हेड सेल्स मुनीश सूरी ने कहा जिस तरह की रूचि ग्राहकों ने हमारे सर्विस अपार्टमेंट के लिए दिखाई  है उससे हम बहुत खुश है।
मुख्य अतिथि जिमी शेरगिल का तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हहुए कहा हम सभी जानते है की मि. शेरगिल बहुमुखी प्रतिभा के धनी होने के साथ-२ बॉलीवुड के प्रमुख नामों मे शुमार है और उनकी उपस्थिति ने इस म्यूजिकल नाइट  को और  भी यादगार बना दिया।  जिस प्रकार दुनिया अत्याधुनिक स्टूडियो लिविंग की ओर बढ़ रही है, उसी को देखते हुए डीएलफ माई पैड  लखनऊ में रहने के तौर तरीको में वाजिब बदलाव ला रहा है माई पैड ने लखनऊ के लोगो को  मॉर्डन लिविंग के सुनहरे दौर से रूबरू करवाया है , जिसके फ़लस्वरूप डीएलफ माई पैड अपने निवासियों को उनकी जरूरत के मुताबिक सुविधाएं मुहैया  कराने के साथ ही साथ स्वीमिंगपुल , शॉपिंग,  स्पोर्ट्स क्लब , क्लब हाउस जैसी आधुनिक सुविधाएं  भी प्रदान कर रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

फिल्म फेयर एंड फेमिना भोजपुरी आइकॉन्स रंगारंग कार्यक्रम

अखिलेश ने मांगा लखनऊ के विकास के नाम वोट

कार्ल ज़ीस इंडिया ने उत्तर भारत में पहले अत्याधुनिक ज़ीस विज़न सेंटर का शुभारंभ