‘सावधान इंडिया’- अपराध और अपराधिओं से 7 सालों से कर रहा है मुकाबला  


स्‍टार भारत के फ्लैगशिप शो ‘सावधान इंडिया’  ने इस हफ्ते छोटे परदे पर 7 साल पूरे कर लिये हैं। यह शो समाज में घट रही घटनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने में एक माध्‍यम की भूमिका निभाता आ रहा है। सच्‍ची घटनाओं पर आधारित, इस शो का प्रत्‍येक एपिसोड अलग-अलग अपराध की कहानियां पेश करता है। इसने देश को डकैती, धोखाधड़ी, हत्‍या से लेकर साइबर क्राइम और यौन शोषण जैसे कई सारे अपराधों के बारे में बताया। ऐसा कोई अपराध नहीं, जिसे इस शो में कवर ना किया गया हो। ‘सावधान इंडिया’ को सातवें साल में बेहद प्रतिभाशाली अभिनेत्री टिस्‍का चोपड़ा के साथ इस इंडस्‍ट्री के दिग्‍गज और प्रशंसकों के चहेते, आशुतोष राणा एंकर कर रहे हैं। इस सीजन का मुख्‍य फोकस आज के दौर के अपराधों पर है, क्‍योंकि ‘सावधान’ की टीम का मानना है कि अपराधी स्‍मार्ट होते जा रहे हैं, ऐसे में आम लोगों को भी और भी ज्‍यादा सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है।टीवी पर बाकी लोकप्रिय शोज़ से अलग ‘सावधान इंडिया’ कहानी कहने के एक ही तरीके का पालन नहीं करता है, जोकि पूरे सीजन चलता रहेगा। यह एक एपिसोडिक शो है, जिसके हरेक एपसोड में अपने अनूठे किरदार और कहानी होती है। हर एपिसोड के अंत में सस्‍पेंस तैयार करना, ताकि दर्शक अगले दिन भी उस एपिसोड को देखें तो ‘सावधान इंडिया’ इस तरह के परखे और आजमाये हुए फॉर्मूले से दूर ही रहता है।

इसकी बजाय हर कहानी अपने आपमें पूरी होती है और उसे बेहद संवेदनशीलता के साथ दिखाया जाता है। इसका मुख्‍य मकसद लोगों के आस-पास घट रही घटनाओं के बारे में जागरूक करना है और साथ ही पीड़ितों के लिये न्‍याय की मांग करने का प्रयास है। इस शो के कलाकारों और क्रू के काम की वजह से ही ‘सावधान इंडिया’ पिछले सात सालों से सफलतापूर्वक चल रहा है, जोकि बेहद सराहनीय है! सतर्कता के ऐसे ही कितने साल और आने वाले कई साल, ‘सावधान इंडिया’ का शुक्रिया!

Comments

Popular posts from this blog

फिल्म फेयर एंड फेमिना भोजपुरी आइकॉन्स रंगारंग कार्यक्रम

अखिलेश ने मांगा लखनऊ के विकास के नाम वोट

कार्ल ज़ीस इंडिया ने उत्तर भारत में पहले अत्याधुनिक ज़ीस विज़न सेंटर का शुभारंभ