इंद्रिया, आदित्य बिरला ज्वेलरी, ने लखनऊ में अपना दूसरा स्टोर खोलकर उत्तर प्रदेश में अपनी मौजूदगी बढ़ाई

लखनऊ, : इंद्रिया, आदित्य बिरला ज्वेलरी, ने लखनऊ में अपने दूसरे स्टोर को लॉन्च करने की घोषणा की है। लखनऊ नवाबों का ऐतिहासिक शहर है जो अपनी विरासत और शानदार ज्वेलरी कारीगरी के लिए मशहूर है। लखनऊ में पोलकी, जड़ाऊ, कुंदन और मीनाकारी ज्वेलरी की एक समृद्ध परंपरा रही है, जो अनकट हीरों, इनैमल किए हुए सोने और बारीक डिज़ाइनों के ज़रिए सदियों पुरानी कारीगरी को दर्शाती है। ये आभूषण शादियों और त्योहारों पर राजघरानों द्वारा पहने जाते रहे हैं। यह नया स्टोर ब्रांड के विस्तार की दिशा में एक अहम कदम है, जो शहर की बेहतरीन धातु-कला और रत्न जड़ने की कला की सदियों पुरानी परंपरा को इंद्रिया के आधुनिक और समकालीन डिज़ाइनों के साथ खूबसूरती से जोड़ता है। लखनऊ में नया इंद्रिया स्टोर ग्राहकों को एक शानदार रिटेल अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है, जो ब्रांड की शानदार कारीगरी और आधुनिक ज्वेलरी नवाचार के प्रति ब्रांड की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसमें ब्राइडल लाउंज और समर्पित कारीगरी रूम जैसे विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए ज़ोन शामिल हैं, साथ ही 28,000 से अधिक खूबसूरती से तैयार किए गए ज्वेलरी डिज़ाइनों का बड़ा कलेक्शन भी मौजूद है, जो लखनऊ की समृद्ध और गौरवशाली विरासत की झलक पेश करता है। इस विस्तार के साथ, इंद्रिया लखनऊ की सांस्कृतिक रूप से समृद्ध अवधी क्षेत्र के ग्राहकों तक सदियों पुरानी विरासत और आधुनिक डिज़ाइन पर आधारित असली और शालीन खूबसूरती लगातार पहुँचाता रहेगा। इंद्रिया के नए स्टोर का उद्घाटन ब्रांड के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जिसके साथ भारत भर में इसके स्टोर्स की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। अब इंद्रिया के दिल्ली में 6, मुंबई और हैदराबाद में 4-4, पुणे में 3, और अहमदाबाद, जयपुर, पटना, बेंगलुरु, इंदौर व लखनऊ में 2-2 स्टोर हो गए हैं। इसके अलावा जोधपुर, सूरत, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, प्रयागराज, कानपुर, आगरा, गया, जम्मू, छत्रपति संभाजीनगर, चंडीगढ़, मंगलुरु, कोलकाता और कटक जैसे प्रमुख शहरों में इंद्रिया का 1-1 स्टोर मौजूद है। यह व्यापक विस्तार देशभर के ग्राहकों तक उत्कृष्ट कारीगरी और कालातीत ज्वेलरी डिज़ाइनों की पेशकश के प्रति इंद्रिया की प्रतिबद्धता को उजागर करता है। इंद्रिया के सीईओ श्री संदीप कोहली ने कहा, “आज ज्वेलरी केवल एक निवेश नहीं बल्की यह व्यक्तिगत स्टाइल की एक साहसिक अभिव्यक्ति बन गई है। इंद्रिया अपनी अनोखी पेशकशों, नवाचारी डिज़ाइनों, व्यक्तिगत अनुभव और असली स्थानीय विचारों के माध्यम से अलग पहचान बनाता है। लखनऊ की बेहतरीन ज्वेलरी में गहन विरासत इसे हमारे सतत विकास के लिए आदर्श केंद्र बनाती है। इस दूसरे स्टोर के साथ, हम उत्तर प्रदेश में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने और ज्वेलरी के प्रति उत्साही ग्राहकों के साथ संबंधों को मज़बूत करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। यह कदम हमारे संग्रह को उन ग्राहकों के और करीब लाता है जो विरासत और आधुनिक शैली के संगम को पसंद करते हैं।” आदित्य बिरला समूह की इंद्रिया ने लखनऊ में अपनी उपस्थिति बढ़ाई है, यह शहर अपनी गहरे सांस्कृतिक इतिहास और उत्कृष्ट ज्वेलरी कारीगरी के लिए प्रसिद्ध है।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों के बीच आया WCSO का 1090 Mascot

नए अल्ट्रा-हाई टैक्स की वजह से विदेशी अवैध ऑनलाइन गेम्स का रुख कर रहे भारतीय

कैफे दिल्ली हाइट्स की नवाबों के शहर लखनऊ मे शुरुआत