InMOBI ने लखनऊ में प्रवेश बढ़ेगे इंजीनियर्स के लिये रोजगार के अवसर

विश्वस्तरीय बाज़ारों के लिए डीप-टेक इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए खोला नया कार्यालय
लखनऊ । लखनऊ का नया कार्यालय जनरेटिव एआई, एमएलओ पीएस, ऑटोमेशन एवं एआई इन्फ्रास्ट्रक्चर में आधुनिक तकनीकों के निर्माण पर ध्यान केन्द्रित करते हुए उत्तर भारत में टेक हब की भूमिका निभाएगा। InMOBI ने आने वाले साल में इस सेंटर के लिए तकरीबन 500 इंजीनियरों एवं डीप-टेक स्पेशलिस्ट्स को भर्ती करने की योजना बनाई है। इस पहल से प्रदेश में 3000 से अधिक प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष नौकरियां उत्पन्न होंगी। यह पहल उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनोमी बनाने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो लखनऊ को उभरते एआई इनोवेशन हब के रूप में स्थापित करेगा। एआई पावर्ड टेक्नोलॉजी में ग्लोबल लीडर InMOBI ने लखनऊ में नए टेक्नोलॉजी सेंटर का लॉन्च किया। इस लॉन्च के साथ यह शहर कंपनी के ग्लोबल इनोवेशन नेटवर्क में शामिल हो गया है। InMOBI जो भारत की पहली यूनिकॉर्न कंपनी के रूप में मशहूर है, लखनऊ में प्रवेश करने वाली कुछ पहली ग्लोबल डीप-टेक कंपनियों में से एक है। यह InMOBI के मिशन के अनुसार भारत के महानगरों के दायरे से बढ़कर छोटे शहरों में इनोवेशन को विकेंद्रीकृत करने, प्रतिभा को बढ़ावा देने तथा एआई एवं डीप-टेक में भारत के ग्लोबल लीडरशिप को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। लखनऊ का यह टेक सेंटर आधुनिक टेक्नोलॉजी जैसे जनरेटिव एआई, मशीन लर्निंग ऑपेरशन्स, ऑटोमेशन और बड़े पैमाने पर एआई इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास सहित आधुनिक तकनीकों में इनोवेशन्स को बढ़ावा देने में मुख्य भूमिका निभाएगा। InMOBI ने आने वाले सालों में इस सेंटर में 500 डीप-टेक इंजीनियर, प्रोडक्ट स्पेशलिस्ट और डेटा साइंस प्रोफेशनल्स भर्ती करने की योजना बनाई है। उम्मीद है कि इस निवेश से क्षेत्र में 3000 से अधिक प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष नौकरियां उत्पन्न होंगी- जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। यह पहल उत्तर प्रदेश को 2029 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनोमी बनाने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है। “InMOBI में हमारा मानना है कि महान प्रतिभा किसी भोगौलिक क्षेत्र तक सीमित नहीं होती, यह मानसिकता, महत्वाकांक्षा एवं अवसर से प्रेरित होती है,” मोहित सक्सेना, सह-संस्थापक एवं ग्रुप सीटीओ InMOBI और ग्लांस ने कहा। ‘‘पिछले दो दशकों में हमने बैंगलोर और सैन फ्रांसिस्को (दो विश्वस्तर पर विख्यात टेक हब) के बाहर विश्वस्तरीय इंजीनियरिंग टीमें बनाई हैं। अब हम लखनऊ को भी इस लीग में शामिल कर रहे हैं। यह पारम्परिक महानगरों के दायरे से बढ़कर वाइब्रेन्ट डीप-टेक सिस्टम बनाने की दिशा में एक नई शुरूआत है। उत्तर प्रदेश की स्थानीय प्रतिभा में निवेश, अकादमिक जगत के सहयोग और विश्वस्तरीय बाज़ारों के लिए आधुनिक उत्पादों के निर्माण के साथ हम भारत के इनोवेशन मानचित्र को नया आकार दे रहे हैं- यह केवल एक शुरूआत है।’ सक्सेना ने कहा। लखनऊ में भारत की सबसे बेहतरीन इंजीनियरिंग प्रतिभा है । कई प्रतिष्ठित संस्थान इसी क्षेत्र के आस-पास हैं, जैसे – आईआईटी कानपुर, आईआईआईटी लखनऊ, आईआईएम लखनऊ और एमएनएनआईटी अलाहाबाद। ऐसे में यह क्षेत्र फ्यूचर-रैडी टेक क्षमता के लिए महत्वपूर्ण हब है। InMOBI में व्यवहारिक प्रोडक्ट प्रशिक्षण प्रदान करने तथा वास्तविक दुनिया की ज़रूरतों के अनुरूप इंटर्नशिप एवं अपस्किलिंग प्रोग्राम लॉन्च करने के लिए स्थानीय युनिवर्सिटियों एवं शिक्षा संस्थानों के साथ साझेदारी की योजना बनाई है । इन प्रयासों से अकादमिक जगत एवं इनोवेशन के बीच के अंतर को दूर करने में मदद मिलेगी। “लखनऊ में हमारी मौजूदगी इस अवधारणा पर आधारित है कि प्रतिभा हर स्थान पर मौजूद है- हमारी ज़िम्मेदारी इसे सही दिशा प्रदान करना है, शेफाली राय, चीफ़ ह्युमन रिसोर्सेज़ ऑफिसर, InMOBI और ग्लांस ने कहा। हमारा उद्देश्य ऐसे कार्यस्थल का निर्माण करना है जहां लोगों को आधुनिक विश्वस्तरीय सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स के निर्माण के लिए अपना शहर न छोड़ना पडे। InMOBI के बेहतरीन परफोर्मेन्स, समावेशी मूल्यों एवं डीप-टेक अवसरों के साथ हम उभरती प्रतिभा को उनके अपने क्षेत्र में विश्वस्तरीय करियर बनाने के लिए तैयार करना चाहते हैं।’ InMOBI का नया लखनऊ कार्यालय कंपनी की इनोवेशन योजनाओं तथा इसी साल एआई के लिए की गई 200 मिलियन डॉलर की प्रतिबद्धता का एक भाग है, जिसमें ग्लांस एआई का लॉन्च भी शामिल है। ग्लांस एआई एक रेवोल्युशनरी एआई कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जो दुनिया में खरीददारी के तरीके को बदल रहा है। अपने आर एण्ड डी फुटप्रिंट को विकेंद्रीकृत करके कंपनी पारम्परिक शहरी केन्द्रों के दायरे से बढ़कर इनोवेशन, प्रतिभा के समावेशी विकास एवं स्थायी टेक सिस्टम के विकास को बढ़ावा देना चाहती है। Shefali Rai, Chief Human Resources Officer, InMobi and Glance Mohit Saxena, Co-founder and Group CTO, InMobi and Glance Subi Chaturvedi, Global Senior Vice President (SVP) and Chief Corporate Affairs and Public Policy Officer, InMobi and Glance

Comments

Popular posts from this blog

लोगों के बीच आया WCSO का 1090 Mascot

नए अल्ट्रा-हाई टैक्स की वजह से विदेशी अवैध ऑनलाइन गेम्स का रुख कर रहे भारतीय

कैफे दिल्ली हाइट्स की नवाबों के शहर लखनऊ मे शुरुआत