नायका कि मेकअप एक्सपर्ट भव्या कपूर के साथ लखनऊ में बहुप्रतीक्षित ब्यूटी बार की शुरुआत
लखनऊ: भारत के सबसे पसंदीदा ब्यूटी और लाइफस्टाइल डेस्टिनेशन, नायका ने तीन वर्ष बाद अपने बेहद सफल ब्यूटी बार्स की वापसी की है, जिसकी शुरुआत लखनऊ स्थित लुलु मॉल से की गई है। नायका की रोमांचक और आकर्षक अवधारणा, ब्यूटी बार्स मेकअप के प्रति उत्साही लोगों को नए ट्रेंड्स से रूबरू कराती है। साथ ही यह ग्राहकों को कुछ सर्वश्रेष्ठ ब्रांड्स से अवगत कराने और इस श्रेणी के एक्सपर्ट्स से अपने गृह नगर में मिलने की अनुमति प्रदान करती है। लखनऊ के कार्यक्रम में प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट भव्या कपूर द्वारा 100 से अधिक मेकअप प्रेमियों को एक मास्टर क्लास दी गई। इस क्लास के माध्यम से उन्होंने NYX प्रोफेशनल, लव चाइल्ड बाय मसाबा, ऑर्गेनिक हार्वेस्ट, श्वार्जकोफ, के ब्यूटी और नायका कॉस्मेटिक्स जैसे कुछ सबसे बड़े मेकअप ब्रांड्स का उपयोग करके गर्मियों के लिए परफेक्ट लुक सेट करने के टिप्स और ट्रिक्स सीखे। आवश्यक मेकअप और स्किनकेयर प्रोडक्ट्स के साथ मेकओवर की सुविधा देते हुए, नायका ने सुनिश्चित किया कि प्रत्येक उपस्थित व्यक्ति ने इस सेशन का बखूबी का आनंद
लिया, साथ ही उनमें सबसे खूबसूरत दिखने की ललक देखी गई।
लखनऊ निवासी मेकअप आर्टिस्ट भव्या कपूर ने दिन से लेकर रात तक आसानी से कैरी किया जा सकने वाला सिग्नेचर लुक तैयार किया। उन्होंने ऑर्गेनिक हार्वेस्ट क्लीन्ज़र, टोनर, सीरम और मॉइस्चराइज़र
के साथ मॉडल्स का मेकअप किया। यह नायका कॉस्मेटिक्स ऑल डे मैट फाउंडेशन के लिये परफेक्ट बेस है । गर्मियों को ध्यान में रखते हुए,भाव्या ने बेयर सोल शेड में के ब्यूटी आईशैडो पैलेट के मिश्रण और ब्राइट्स शेड में NYX प्रोफेशनल मेकअप अल्टीमेट एडिट पेटीट शैडो पैलेट के साथ आंखों पर रंग का एक पॉप जोड़ने का फैसला किया। गर्मियों में होंठों में नमी की जरुरत होती है, जो मीठे शेड में मसाबा लिपस्टिक के साथ बनाए गए । मेकअप लुक को कॉम्प्लिमेंट करनेके लिए, भव्या ने श्वार्जकोफ प्रोफेशनल ओसिस+ स्पार्कलर शाइन स्प्रे का उपयोग करके एक शानदार हेयरडू तैयार किया।
इस कंज्यूमर आधारित प्रॉपर्टी के बारे में बात करते हुए, नायका के प्रवक्ता ने कहा, नायका, सौंदर्य की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ ब्रांड, प्रोडक्ट्स और ट्रेंड्स को ग्राहकों से अवगत कराने के लिए प्रतिबद्ध है। विगत कुछ वर्षों में, हमारे ब्यूटी बार्स को बहुत लोकप्रियता और प्रशंसा प्राप्त हुई है। हम इन्हें वापस लाने के लिए बेहद रोमांचित हैं, जिसकी शुरुआत लखनऊ स्थित लुलु मॉल से हुई है। हम पूरे वर्ष कई शहरों में ब्यूटी बार्स की पेशकश करना जारी रखेंगे। साथ ही, हम अपने ग्राहकों के लिए सबसे अधिक माँग वाले ब्रांड्स, एक्सपर्ट्स और सौंदर्य के विशेष अनुभव प्रदान करने के लिए तत्पर हैं।
--------------------------------------------------------------------------
Nykaa
LULU
रामसन्स फूड लि. ने लखनऊ सहित पूर्वी उ.प्र. में उतारे अपने प्रोडक्ट्स
- एक हजार युवाओं को रोजगार देगा रामसन्स लखनऊ । स्वस्थ राष्ट्र निर्माण की दिशा में अग्रणी डेरी कंपनी रामसन्स फूड लिमिटेड ने आज से लखनऊ सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश में अपने डेयरी प्रोडक्ट्स बाजार में उतारे। प्रोडक्ट्स लॉन्चिंग के मौके पर रामसन्स फूड लिमिटेड के एम डी अशोक गुप्ता ने बताया कि हम अपने प्रोडक्ट्स की श्रृंखला में देसी घी, स्किम्ड मिल्क पाउडर, देसी कुकिंग बटर को लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, कुशी नगर के बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध करवा रहें हैं, जो लखनऊ और पूर्वी उत्तर प्रदेश के सभी बड़े शहरों के अधिक से अधिक आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे और निकट भविष्य में 2023-2024 के अंत तक सभी छोटे शहरों और तहसीलों में उप्लब्ध करायेंगे। उन्होने बताया कि रामसन्स फ़ूड लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1987 में हुई थी, अपने संचालन के 35 साल के अंदर भारत वर्ष में अपने कारोबार को आगे बढ़ने का कार्य किया है। रामसन्स फ़ूड सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के 2500 से अधिक गाँवों से सीधे 150000 किसानों से दूध खरीदता है और उस दूध को हम 6 घंटे के अन्तराल के अंदर अपनी प्रोसेसिंग फैक्ट्री में लाकर विश्वस्तरीय
Comments
Post a Comment